Team India head coach Ravi Shastri says welcome rest for Indian cricketers | वनइंडिया हिंदी

2020-03-28 135

Team India head coach Ravi Shastri says welcome rest for India cricketers, who has spent barely 10-11 days at home since leaving for the World Cup last May.As with other sports across the world, cricket has also been affected with all international and domestic fixtures being called off due to the outbreak of the novel coronavirus.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री का मानना है कि, कोरोना के चलते क्रिकेट जगत में जो शांति आई है वह भारतीय खिलाडिय़ों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। पिछले साल वर्ल्डकप के बाद से टीम इंडिया और उनका पूरा स्टॉफ घर पर 10-11 दिनों से ज्यादा नहीं रुक पाया। ऐसे में यह ब्रेक उनके लिए काफी जरूरी था। शास्त्री ने कहा, 'यह आराम का दौर हमारे लिए बुरा नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी थक गए थे। उनमें शारीरिक और मानसिक थकान थी।

#RaviShastri #TeamIndiaheadcoach #LockDown

Videos similaires